" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

चपरासी से लेकर पीएमओ तक लेता है घूस: बाबा रामदेव

नई दिल्ली.बाबा रामदेव ने मजबूत लोकपाल की मांग करते हुए कहा कि पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार की जकड़ में है। पीएमओ से लेकर चपरासी तक घूस लेता है। इससे निजात पाने और देश में काला धन वापस लाने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई का इस्तेमाल विरोधियों को काबू में करने के लिए करती है। जल-जंगल-जमीन की लूट मची है। मजबूत लोकपाल के साथ ही पांच चरणों में ही भ्रष्टाचार को दूर किया जा सकता है। स्वामी रामदेव आज अन्ना हजारे के एजेंडे पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, 'सवाल उठ रहे हैं कि मेरे आंदोलन में इतने ज्यादा लोग क्यों आ रहे हैं।हम किसी पार्टी, खानदान या व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। हम देश की भलाई चाहते हैं। उसी के लिए आंदोलनरत हैं। हमारी मांग है कि सीबीआई का गलत इस्तेमाल बंद होना चाहिए। सीवी और सीएवी की बहानी सुनिश्चित होनी चाहिए। सिटीजन चार्टर केंद्र और राज्य में लागू होना चाहिए। यदि पीएम ईमानदार हो तो सबकुछ संभव है। हम भीख नहीं अपना हक मांग रहे हैं।'


गौरतलब है कि बाबा रामदेव लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जन्भूमि गुजरात के आणंद जिले में तीन दिन से एकांत साधना कर रहे थे। यहां से वह काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने व्यापक आन्दोलन की शुरुआत के लिए दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
" "