" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

क्या प्रणब राष्ट्रपति बनने के लायक हैं : अरविन्द केजरीवाल

एक छोटी सी पंक्ति में अरविन्द जी ने वो बात कह दी जिसने सरकार के पूरे बहीखाते पर सवाल खड़े कर दिए है.
ठीक उसी तरह जिस तरह मैंने कहा था कि जिस देश का कानून कसाब को फांसी नहीं दे पा रहा वो इन भ्र्स्ताचारियो को क्या सज़ा देगा???

एक बात और देखि आपने -- देश कि मिडिया तो इस तरह पेश आने लगी है जैसे प्रणब रास्त्रपति बन गए है?
प्रणब के घरवालो का इंटरव्यू,
प्रणब पर डॉक्युमेंट्री फिल्मे बना कर क्या सिद्ध करना चाहते है,
कल प्रणब पर एक फिल्म चल रही थी इंडिया टी वि पर जिसमे बताया गे कि प्रणब को जब घरवाले सामान लाने के लिए पैसे देते थे तो 
प्रणब एक किलो कि जगह 8०० ग्राम सामान खरीदते और बाकी पैसे बचा कर अपने पास रख लेते..
''
मेरे मुह से तुरंत निकला -तभी ये राजनीति में आये है, और वो भी कांग्रेस में ,
बिलकुल सही जगह सेट हुए है..

दोस्तों अरविन्द जी का सवाल जायज है.
हमें जनता को जागरूक बनाना होगा ये बहुत गहरी चाल है विदेशी सरकार कि 
क्युकी कांग्रेस का तो पत्ता साफ़ है,
रास्त्रपति के पद पर अपना मोहरा बिठा कर सारे काम अपनी मर्जी के करवाएंगे ये लोग 
(सोचो अफज़ल और कसाब कि रिहाई , देश को नुक्सान पहचानी वाली deals साइन होंगी , अब तक भी यही होता रहा है )


देखिये गौ रक्षा के नाम पर क्या क्या सौदे हुए है देश में 

http://www.youtube.com/watch?v=LwjZuPFPwwc 

युवाओ जागो,वक़्त आ गया है
शेयर करना ना भूले
" "