" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

बाबा रामदेव ने नहीं दिया टीम अन्ना को न्योता

नई दिल्ली। काले धन के खिलाफ गुरुवार से अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत करने जा रहे योगगुरु रामदेव ने अपने आंदोलन से जुड़ने के लिए टीम अन्ना को अब तक न्योता नहीं भेजा है। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

रामदेव के आंदोलन में टीम अन्ना की उपस्थिति के बारे में पूछने पर केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, 'हमें अब तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है। जब मिलेगा, तब हम विचार करेंगे।' इससे पहले अन्ना हजारे ने कहा था कि वह रामदेव के आंदोलन में शामिल होंगे। हजारे ने घोषणा की थी कि उनकी टीम और योगगुरु एक-दूसरे के आंदोलनों का समर्थन करेंगे।

राजनीति में आने का फैसला जल्दबाजी भरा: मेधा

भोपाल। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने टीम अन्ना के राजनीति में कदम रखने के फैसले को जल्दबाजी भरा बताया है। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि वह इसके विरोध में नहीं हैं। मेधा ने कहा, टीम अन्ना को पूरे देश की जनता से राय लेने के बाद राजनीति में आने का फैसला करना चाहिए था। वैसे यह फैसला कोई बहुत बड़ी बात नहीं है क्योंकि प्रत्येक आंदोलन में राजनीति निहित होती है।
" "