" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

सात दिनों तक हरियाणा में यात्रा निकालकर क्रांति का आगाज करेंगे अन्ना


लोकपाल के लिए लड़ाई लड़ने वाले प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे हरियाणा में यात्रा निकालकर क्रांति का आगाज करेंगे। अन्ना की यात्रा राज्य में 4 अप्रैल से शुरू होगी और 11 अप्रैल को उत्तरप्रदेश की ओर रुख करेगी। अन्ना की जनतंत्र यात्रा का कार्यक्रम सोमवार को गुड़गांव के मैत्री भवन में आयोजित बैठक में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व थल सेना अध्यक्ष वीके सिंह ने की।

अन्ना के प्रदेश टीम के सदस्य सुभाष पूनिया ने बताया कि अन्ना की यात्रा पंजाब में पहली अप्रैल से शुरू होगी और 3 अप्रैल तक पंजाब में ही यात्रा जारी रहेगी। हरियाणा में यह यात्रा 4 अप्रैल को सुबह सबसे पहले राजपुरा में प्रवेश करेगी। इसके बाद अंबाला, यमुनानगर के रास्ते कुरुक्षेत्र पहुंचेगी और रात्रि पड़ाव भी कुरुक्षेत्र में ही होगा। 5 अप्रैल को यात्रा कुरुक्षेत्र से करनाल की ओर रुख करेगी तथा पानीपत के रास्ते जींद पहुंचेगी तथा अन्ना रात्रि को जींद में ही रुकेंगे। 6 अप्रैल को बरवाला, अग्रोहा फतेहाबाद के रास्ते यात्रा सिरसा पहुंचेगी। 7 अप्रैल को सिरसा से चौपटा, भट्टूकलां, आदमपुर व हिसार होते हुए रात्रि पड़ाव भिवानी में होगा। 8 अप्रैल को यात्रा दादरी, नारनौल के रास्ते रेवाड़ी पहुंचेगी। 9 अप्रैल को यात्रा मेवात के रास्ते गुड़गांव के लिए निकलेगी और रात्रि ठहराव भी गुड़गांव में होगा। 10 अप्रैल को यात्रा झज्जर, रोहतक के रास्ते सोनीपत पहुंचेगी। अगले दिन सोनीपत से यात्रा उत्तरप्रदेश के लिए रवाना होगी। सुभाष पूनिया ने बताया कि 25 मुद्दों को लेकर की जा रही है और इन मुद्दों पर जनता के बीच अन्ना अपनी बात रखेंगे।

" "