-------------------------------------------
अगर कोई भ्रष्ट नेता को मारता है तो फांसी और कसाब, अफजल गुरु सैकड़ों बेगुनाहों को मारते हैं
तो उनकी सुरक्षा में करोड़ो रुपये खर्च किए जाते हैं, बिरयानी खिलाई जाती है।
बलवंत सिंह जिसने पूर्व मुख्यमंत्री को 1995 में बम से उड़ा दिया था, जिसने लाखों निर्दोष सिखों को झूठे आतंकवादी केसों में फसाकर मरवाया था। बलवंत सिंह ने खुद ही कोर्ट से फांसी की तारीख मांगी और कोई अपील नहीं की बिलकुल शहीद उधम सिंह की तरह।
बलवंत सिंह 24 साल बाद कोई व्यक्ति होंगे जिन्हें पंजाब में फांसी पर लटकाया जाएगा।
वाह रे देश का कानून.... 1984 के सिख कत्लेआम के दोषियों में से अभी तक एक भी दोषी को सज़ा नहीं और सिख खुद अपने साथ हुए कत्लेआम का बदला लें तो आतंकवादी।
॥ कहाँ है मीडिया और मानवाधिकार वाले जो मोदी के नाम पर रोते रहते हैं
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgO4SZbO-zDcbeL0Ib4tuMeRWepn_mxl-9JPaMfiOJGXchp7oiGr0W-mJ7MISITeVz95uyv5yojGayiXLXA393om5sYSkg9DlWci7U7mmbYsVl9m57ZYvzRriq0ZlrYyl11f3qBKI8wwPc/s1600/375152_204625136309027_103869236384618_304788_80379210_n.jpg)