टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल को संसद और सांसदों पर उनकी टिप्पणी के लिए दो और संसद सदस्यों ने विशेषाधिकार हनन के नोटिस दिए हैं। राष्ट्रीय जनता दल सांसद राजनीति प्रसाद और रामकृपाल सिंह ने ये नोटिस भेजे।
केजरीवाल को लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च तक जवाब देने को कहा है। उन्होंने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान एक सभा में सांसदों को 'बलात्कारी, लुटेरे और हत्यारे' कहा था।
कांग्रेस के मध्यप्रदेश से सांसद सज्जन सिंह वर्मा केजरीवाल को पहले ही नोटिस भेज चुके हैं। नोटिस मिलने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अगर उनके बयान को संसद का अपमान माना जाता है तो उन्होंने संसद का अपमान किया है।
केजरीवाल को लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च तक जवाब देने को कहा है। उन्होंने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान एक सभा में सांसदों को 'बलात्कारी, लुटेरे और हत्यारे' कहा था।
कांग्रेस के मध्यप्रदेश से सांसद सज्जन सिंह वर्मा केजरीवाल को पहले ही नोटिस भेज चुके हैं। नोटिस मिलने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अगर उनके बयान को संसद का अपमान माना जाता है तो उन्होंने संसद का अपमान किया है।