" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

नरेंद्र कुमार हत्याकांड: अन्ना करेंगे भूख हड़ताल

मध्य प्रदेश के ट्रैक्टर से कुचल कर मारे गए आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार के लिए न्याय की मांग करते हुए अन्ना हजारे 18 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे.

पिछले दिनों अवैध रूप से पत्थर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब नरेंद्र कुमार ने रोकने की कोशिश की, तो ड्राइवर ने उन्हें अपने ट्रैक्टर से कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

पिछले साल दिसंबर में मुंबई में तीन दिनों की भूख हड़ताल के बाद ये अन्ना हजारे का पहला अनशन होगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टीम अन्ना के एक सदस्य ने कहा है कि अन्ना हजारे आईपीएल नरेंद्र कुमार के लिए न्याय की मांग कर रहे लोगों के समर्थन में ये भूख हड़ताल करेंगे.

टीम अन्ना ने इस भूख हड़ताल में नरेंद्र कुमार के परिजनों को भी बुलाया है.
" "