" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

शिवराज ने लोकायुक्त कानून पर चर्चा के लिये टीम अन्ना को बुलाया



Add caption

टीम अन्ना की ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उत्तराखंड की तरह प्रदेश में तुरंत जन लोकायुक्त विधेयक पारित करने की मांग के बाद मुख्यमंत्री ने टीम अन्ना के सदस्यों को इस मुद्दे पर बातचीत का न्योता दिया है।


गौरतलब है कि ईमानदार आईपीएस नरेंद्र कुमार की खनन माफियाओं द्वारा हत्या के बाद टीम अन्ना ने मंगलवार से राज्य में तीन दिन का अनशन का आयोजन किया। इस दौरान टीम अन्ना के सदस्य शरद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उत्तराखंड की तर्ज पर जन लोकायुक्त विधेयक पारित करने की मांग की थी। कुमार ने टीम अन्ना के दूसरे सदस्य विपिन कोठारी के साथ 13 मार्च से तीन दिन के अनशन पर बैठे थे। बुधवार रात इन दोनों को प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए बुलाया।


जन लोकायुक्त की मांग के अलावा टीम अन्ना ने प्रदेश में अवैध खनन कर रहे माफियाओं के खिलाफ आ रही शिकायतों पर सख्त कदम उठाने की भी मांग की।

" "