" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

टीम अन्ना का गुजरात में लोकायुक्त के लिए अभियान

टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने गुरुवार को आणंद में कहा कि यदि बीजेपी शासित गुजरात में स्वतंत्र लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं होती है तो टीम अन्ना असेंबली चुनाव के दौरान अभियान चलाएगी।

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा, 'राज्य के हर नागरिक को असेंबली चुनाव से पहले मुख्यमंत्री से मजबूत और स्वतंत्र लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग करनी चाहिए।' उन्होंने खेड़ा जिले के नादियाद में एक कार्यक्रम में कहा कि जनता की मांग के बाद भी यदि लोकायुक्त नियुक्त नहीं होती है तो टीम अन्ना के सदस्य असेंबली चुनाव के दौरान इस मुद्दे पर जागरूकता अभियान चलाएंगे। हालांकि उन्होंने मोदी की शान में कसीद काढ़े और उन्हें मजबूत मुख्यमंत्री बताया जिसने राज्य में विकास की बयार चलाई।
" "