" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

73 फीसद लोग मानते हैं कि सरकार में फैल चुका है भ्रष्टाचार

भारत में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है और ज्यादातर भारतीय मानते हैं कि यह सरकार और व्यापार में व्यापक स्तर पर फैल चुका है, लेकिन लोगों को आशा है कि वे पिछले सालों के मुकाबले भ्रष्टाचार से इस वर्ष ज्यादा मजबूती से मुकाबला कर सकेंगे।

गैलप के ताजा सर्वे के अनुसार करीब 73 फीसद लोगों का कहना है कि सरकार में व्यापक भ्रष्टाचार है और 67 फीसद लोग मानते हैं कि यह कारोबार जगत में भी फैल चुका है। कारोबार में भ्रष्टाचार अधिक होने की धारणा उद्यमियों में अधिक व्यापक है। ऐसा सिर्फ मौजूदा कारोबारियों में ही नहीं बल्कि भावी कारोबारी भी इससे इत्तेफाक रखते हैं।

हालांकि इससे मुकाबला करने की इच्छाशक्ति भारतीयों में पहले के मुकाबले इस साल काफी बढ़ी है। गैलप का कहना है कि इस वर्ष के शुरुआत में भारत के सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से 2जी लाइसेंस रद किए हैं उससे लोगों के बीच भ्रष्टाचार से लड़ने का सकारात्मक संदेश गया है।
" "