" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

लोकसभा चुनाव से पहले अन्ना करेंगे बड़ा आंदोलन

अन्ना हजारे ने कहा है कि अगर लोकपाल विधेयक नहीं लाया जाता तो वे लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा आंदोलन शुरु करेंगे. वे इंतजार कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो और वे सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करें.


अन्ना हजारे ने सतारा में कहा कि हमारा आंदोलन ‘अभी नहीं या कभी नहीं’ के समान होगा. यदि तब तक मजबूत लोकपाल नहीं आता है तो मैं देश भर का दौरा करूंगा और लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही रामलीला मैदान, दिल्ली में रहूंगा.


मनमोहन सिंह सरकार को लिखे पत्रों का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत नहीं बनाना चाहती है. लोकसभा में आठ बार पेश किए जाने के बावजूद लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो सका है. अगर विधेयक पहले पारित हो गया होता तो आधे मंत्री सलाखों के पीछे होते.


उन्होंने कहा कि पिछले साल हमारे आंदोलन को कमजोर करने के लिये गृहमंत्री पी चिदंबरम ने अपनी पूरी ताकत लगा दी. सरकार ने तरह-तरह से हमारी टीम के लोगों को प्रताड़ित करने का काम किया और जनता में कुप्रचार किया.
" "