नई दिल्ली। अनशन के पांचवें दिन रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर अन्ना हजारे भी अपनी टीम के साथ अनशन में शामिल हो गए। अन्ना के अनशन पर बैठते ही जंतर मंतर पर भीड़ काफी बढ़ गई। वहीं सरकार हकरत में दिख रही है।
रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर देश को ये जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से 9 जून को अन्ना हजारे को एक चिट्ठी लिखी गई थी जिसमें उन्हें कहा गया था कि जो मुद्दे आप उठा रहे हैं उन्हें पूरा करने की कोशिश की जा रही है।
सवाल पीएमओ के ट्वीट की टाइमिंग को लेकर उठ रहा है। क्या सरकार अन्ना के अनशन पर बैठने के बाद दबाव में आ गई है। आखिर अचानक इस तरह ट्वीट करने की जरूरत क्यों पड़ गई।
रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर देश को ये जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से 9 जून को अन्ना हजारे को एक चिट्ठी लिखी गई थी जिसमें उन्हें कहा गया था कि जो मुद्दे आप उठा रहे हैं उन्हें पूरा करने की कोशिश की जा रही है।
सवाल पीएमओ के ट्वीट की टाइमिंग को लेकर उठ रहा है। क्या सरकार अन्ना के अनशन पर बैठने के बाद दबाव में आ गई है। आखिर अचानक इस तरह ट्वीट करने की जरूरत क्यों पड़ गई।