2..जिस सरकार को राम सेतु को तोड़ने के अलावा और कोई विकल्प नहीं दिख रहा है उसी सरकार ने 1960 में इण्डिया गेट से अंग्रेजी राजा जोर्जे की मूर्ति को हटवाकर कोर्नेसन पार्क में सुरक्षित रखवा दिया जबकी उसको वाही तोड़ कर फेंक देना चाहिए था
3. राम सेतु के सरंक्षित करने में सरकार के नानी मर रही है जबकि .इस पार्क में जोर्जे पंचम ,लोर्ड विलिंग्डन ,लोर्ड हार्डिंग,जैसे 7 क्रूर अंग्रेजी वायसराय की मूर्तियाँ लगी हुई है और उन्हें मुल्तानी मिटटी के विशेष लेप से सुरक्षित रखने का कार्य किया जा रहा है