कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी को डीएनए रिपोर्ट के बाद पिता घोषित किए जाने पर टीम अन्ना ने उन्हें बधाई दी।
जंतर-मंतर पर अनशन कर रही टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास ने मंच से चुटकी लेते हुए कहा कि डीएनए जांच से दिल्ली निवासी युवक रोहित शेखर को वैधानिक रूप से उनका पिता मिल गया है जबकि रोहित शोखर के रूप में एनडी तिवारी को बेटा। इसलिए हम एनडी तिवारी को पिता बनने की बधाई देते हैं।
गौरतलब है कि हैदराबाद की प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में तिवारी की डीएनए जांच के नतीजे की अदालत ने घोषणा करते हुए शुक्रवार को तिवारी को शेखर का पिता घोषित किया है।
जंतर-मंतर पर अनशन कर रही टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास ने मंच से चुटकी लेते हुए कहा कि डीएनए जांच से दिल्ली निवासी युवक रोहित शेखर को वैधानिक रूप से उनका पिता मिल गया है जबकि रोहित शोखर के रूप में एनडी तिवारी को बेटा। इसलिए हम एनडी तिवारी को पिता बनने की बधाई देते हैं।
गौरतलब है कि हैदराबाद की प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में तिवारी की डीएनए जांच के नतीजे की अदालत ने घोषणा करते हुए शुक्रवार को तिवारी को शेखर का पिता घोषित किया है।