![]() |
Anna hazare Bal thakre |
उन्होंने बाला साहेब ठाकरे की स्वास्थ की कामना करते हुए कहा कि युवकों की भाषा किसी को समझ में आई तो बाला साहेब को। इसलिए देश के किसी भी प्रांत के युवकों को वो अपनी ओर आकर्षित करते हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। दूसरी तरफ मातोश्री से खबर आ रही है कि ठाकरे की सेहत स्थिर है। शिवसेना एमपी अनिल देसाई ने बताया कि बालासाहेब ठाकरे की तबियत स्थिर है। दवाओं का असर हो रहा है। शिवसैनिक शांति बनाए रखें और भगवान से दुआ करें।