नई दिल्ली: आईएसी नेता अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है.
इस बार केजरीवाल ने खुलासा किया है कि उन्हें एक नए केंद्रीय मंत्री ने ये एसएमएस किया है कि वो सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को ना छोड़ें.
एक के बाद एक अपने खुलासा करने वाले आईएसी नेता अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपने खुलासे से सभी को चौंका दिया है.
दिल्ली के नजफगढ़ में एक सभा करने पहुंचे केजरीवाल ने ये कहकर सभी चौंका दिया कि मंत्रीमंडल के एक मंत्री ने एसएमएस करके कहा था कि आप अच्छा कर रहे हैं राबर्ट वाड्रा को मत छोड़ना.
केजरीवाल यहीं नहीं रूके, उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर भी निशाना साधा. केजरीवाल ने लोगों से कहा कि दोनों ही पार्टी के लोग ही उन्हें खबरें देते हैं और जल्दी ही दोनों ही पार्टियां टूटने वाली हैं.
अरविंद केजरीवाल, सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा, बीजेपी के अध्यक्ष नितिन गडकरी और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी और कालेधन पर कई लोगों के खिलाफ खुलासा कर चुके हैं. अब ये नया खुलासा तो उन्होंने किया लेकिन एसएमएस करने वाले मंत्री का नाम नहीं बताया.