भुवनेश्वर। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को कहा कि देश में विदेशी कंपनियों की कोई जरूरत नहीं है। भारत खुद ही अपने लोगों के लिए पर्याप्त रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjjbXyQTWQ88ou4VN2EGAMM5XrpJwlX8k-pnkJZey1Bb036m5bI-Ig6HBMg9CFptf9x2wflvCZ6WszSO9xojZF-5uLca3_BUauBB2iPepheWJrAjp_TgBicOWnbAaRyhbPF4HbYAgralXA/s320/395479_355764014453290_165845033445190_1235711_1856596049_n.jpg)
अन्ना हजारे शुक्रवार को ओडिशा के तटवर्ती शहर जगतसिंहपुर में किसानों की एक रैली को संबोधित कर रहे थे। यहीं पर पॉस्को प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। इसके साथ ही हजारे ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस कथन की आलोचना कि जिसमें उन्होंने कहा था कि विदेशी कंपनियों के भारत आने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हजारे ने अपने गांव में रोजगार के अवसर पैदा करने का उदाहरण देते हुए कहा कि वह किसानों के लिए एक बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य उन्हें नहंीं दे रही है। किसानों को अपने उत्पादन का मूल्य खुद तय करना चाहिए।