Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
अरविंद केजरीवाल के समर्थकों ने बुधवार को कौशांबी स्थित इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यालय में बैठक कर लोक सभा चुनाव की रणनीति पर विचार मंथन किया। बैठक में गाजियाबाद व आसपास के जिलों में गतिविधियां तेज करने पर बल दिया गया। बैठक में आरडब्ल्यूए व अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल हुए।
team kejriwal
बैठक में चर्चा हुई कि जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से लगा हुआ है। इसलिए इस जिले पर प्रदेश व केंद्र सरकार की नजर अधिक रहती है। गाजियाबाद पिछले कुछ वर्षो में किन बड़ी समस्याओं से जूझता रहा है। लोगों की क्या माग है और वर्तमान में सत्तारूढ़ दल अपने वादों पर कितना खरा उतर रहा है। आइएसी सदस्य ठाकुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि आने वाले समय में गाजियाबाद चुनावों में पार्टी किन मुद्दों के साथ उतरेगी, इस पर चर्चा की गई। जल्द ही इन मुद्दों पर काम शुरू किया जाएगा। बैठक में आलोक कुमार, शरद रघुवंशी, संजीव यादव, योगेंद्र खारी, मनीष वर्मा, ऋषिपाल सिंह, अमित कुमार, बीके पाडेय, कर्मपाल, राजेश अग्रवाल, यशपाल सिंह, अजय शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।