![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh43bUryr0Zsf42SEYE0-SQlOo_0ByZGn7kMI90oiczTz4C4ZtW6gOOrTZ37KOXbaAUH0msnmwhNpIi0yHIzwFQ7MYTm80eFbKxizYP14d7gDzmNLrVI5CDgASZje72sW7POgOJ8bt7WKIK/s320/kejriwal-anna-IAC.jpg)
हजारे ने कहा कि रास्ते दो हैं लेकिन मंजिल एक. अरविंद और मैंने अलग-अलग रास्ते अपनाए हैं लेकिन हमारी मंजिल एक है. सामाजिक कार्यकर्ता ने हालांकि यह साफ किया कि वह आम आदमी पार्टी के चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रचार अभियान करेंगे.
हजारे ने जोर देकर कहा कि मैं उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार से पहले उनकी बारीकी से जांच करूंगा. मैंने अरविंद को अपनी पार्टी के लिए अच्छे लोगों का चयन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने भले आजादी पा ली है लेकिन असली आजादी पाने के लिए एक अन्य संघर्ष की जरूरत है.
हजारे ने कहा कि गोरे ब्रिटिश ने भारत को छोड़ दिया लेकिन भूरे भारतीयों का एक वर्ग आम आदमी का शोषण जारी रखे हुए है.