बॉलीवुड की आईटम गर्ल राखी सावंत ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत की. अरविंद केजरीवाल को राखी सावंत बताने के दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर राखी भड़क गई हैं.
rakhi kejriwal digvijay |
राखी सावंत के मुताबिक वो दिग्विजय की बड़ी फैन हैं लेकिन अब लगता है कि उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. वहीं अरविंद केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास का कहना है कि दिग्विजय कि केजरीवला पर की टिप्पणी अश्लील है और सोनिया गांधी को इसपर संज्ञान लेना चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उनकी तुलना राखी सावंत से कर दी. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल राखी सावंत की तरह हरकतें कर रहे हैं। जिस तरीके से राखी सावंत खुद को एक्सपोज कर सुर्खियों में रहने की कोशिश करती हैं और जिसका कोई तात्पर्य नहीं होता. ठीक उसी तरह केजरीवाल के एक्सपोज यानी खुलासों में कोई मतलब और दम नहीं है.