" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना को 25 लाख और हेगडे को एक करोड का पुरस्कार

नयी दिल्ली ! भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने वाले समाज सेवी अन्ना हजारे, उनकी टीम के सदस्य तथा कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति संतोष हेगडे एवं श्री मनीष सिसोदिया को गुरू वार को यहां आयोजित एक समारोह में सीताराम जिंदल फाउंडेशन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा1 सूत्रों के अनुसार श्री हजारे के कल शाम यहां पहुंचने की उम्मीद है1

इस पुरस्कार के तहत अन्ना हजारे को 25 लाख रू पये, न्यायमूर्ति संतोष हेगडे को एक करोड रू पये तथा श्री मनीष सिसोदिया को
दस लाख रू पये का पुरस्कार दिया जायेगा1 इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति एवं सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक डा. ए पी जे अब्दुल सहित 27 हस्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा1 ये पुरस्कार आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर की ओर से दिये जायेंगे1

डा. कलाम, न्यायमूर्ति हेगडे, श्री धर्मस्थल वीरेन्द्र हेगाडे, धान ..डीएचएएन.. फाउंडेशन, मदुरै और त्रृषि वैली शिक्षा केन्द्र, चित्तौड आंध्र प्रदेश को एक..एक करोड रूपये के पुरस्कार दिये जायेंगे1

श्री हजारे, शंकर आई केयर संस्थान भारत, कोयंबटूर, उत्थान, इलाहाबाद, रामकृष्ण विवेकानंद मिशन, बैरकपुर तथा डा. जी. गोपाल रेडडी, कृषि वैज्ञानिक, नालगोंडा तथा लोक बिरादरी और बाबा आम्टे 1973 में शुरू किये गये प्रकल्प को 25 लाख रू पये का पुरस्कार दिया जायेगा1

भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने के लिए तहलका..टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसोदिया, डा. राजिंदर कुमार सिंगला, श्री मंजुनाथ शनमुगम ..मरणोपरांत..श्री रमेश वर्मा, आरटीआई कार्यकर्ता सुश्री शेहला मसूद..मरणोपरांत..डा. अशोक खेमका, श्री संजीव चतुर्वेदी, श्री रजनीकांत बोरेले, श्री अजय बी. बोस, सेंट्रल रेलवे, मुंबई, श्री पवन कुमार चौधरी तथा श्री अतुल कुमार, कोलकाता को दस लाख रूपये के पुरस्कार दिये जायेंगे1
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES
" "