Add caption |
लोकायुक्त अदालत ने एक स्थानीय वकील एच सी प्रकाश की निजी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गत 16 जनवरी को कांग्रेस विधायक की संपत्ति की जांच करने का आदेश दिया था। उस आदेश के अनुपालन के क्रम में पुलिस ने कृष्णप्पा के विद्यानगर स्थित दो आवासों एवं रेस कोर्ट रोड स्थित दो कार्यालयों पर छापा मारा। छापामारी के दौरान कृष्णप्पा और उनके दो पुत्रों के कई एटीएम कार्ड और उनके बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए।
प्रकाश ने 9 जनवरी को कृष्णप्पा, पत्नी प्रियदर्शिनी कृष्णप्पा, दो पुत्र प्रिय कृष्ण और प्रदीप कृष्ण पर आय के ज्ञात स्रोतों से 700 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति एकत्र करने का आरोप लगाया था। साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इस पर विशेष लोकायुक्त अदालत के न्यायाधीश एन के सुधींद्र राव ने बेंगलूर शहरी क्षेत्र के लोकायुक्त एसपी को मामले की जांच कर 18 फरवरी तक अदालत में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।