" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनता एकजुट होकर लड़े : टीम अन्ना

टीम अन्ना ने कहा कि जनता को जागरुक होकर खड़े होना है और अगर बैठ गये तो इतिहास माफ नही करेगा.
टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसोदिया एवं संजय सिंह ने आज भ्रष्टाचार के सवाल पर सभी राजनीतिक दलों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में जाति और धर्म के नाम पर ज्वलन्त मुद्दों से जनता का ध्यान हटाया जा रहा है.

टीम अन्ना के सदस्य संजय सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई हिन्दुस्तान की जनता को लड़नी होगी.
उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल घोटाला एवं 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि देश का 70 लाख करोड़ रुपये कालाधन स्वीट्जरलैंड में जमा है.

टीम अन्ना ने कहा कि जनता को जागरुक होकर खड़े होना है और अगर बैठ गये तो इतिहास माफ नही करेगा.

उन्होंने सपा भाजपा कांग्रेस बसपा को सबक सिखाने की बात कही.

मनीष सिसोदिया ने जनता से कहा कि लोकपाल पर वोटिंग के समय सपा और बसपा ने सदन से बहिगर्मन किया. उन्होंने कहा कि इनके नेताओं से यह सवाल पूछें कि ऐसा क्यों किया.

उन्होंने जनता से यह भी कहा कि यदि आप खड़े हो गये तो आपको कोई लूट नहीं पायेगा.
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES
" "