" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

आजादी की दूसरी लड़ाई के लिए तैयार हुए अन्‍ना

अन्‍ना हजारे को बेंगलुरू में अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अब पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं। अन्‍ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर यह जानकारी दी। केजरीवाल ने कहा है कि बिना दवा के भी अन्‍ना का ब्‍लड प्रेशर स्थिर बना हुआ है। टीम अन्‍ना के सदस्‍य ने इसके लिए जिंदल नेचुरोपैथी सेंटर का शुक्रिया अदा किया।

करीब 18 दिनों तक बेंगलुरू में इलाज के बाद अन्‍ना शनिवार शाम पुणे पहुंचे। अन्‍ना ने कहा, 'मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं और आजादी की दूसरी लड़ाई के लिए तैयार हूं। हम कुछ दिनों में अपनी रणनीति तय करेंगे।'

यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्‍थापक और आध्‍यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के साथ शुक्रवार को प्रवचन करते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो बेंगलुरू में आर्ट ऑफ लिविंग के परिसर में शूट किया गया है।

74 साल के अन्ना हजारे को पिछले दिनों बेंगलुरू लाना पड़ा। पुणे के अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें जरूरत से ज्यादा क्षमता की एंटी बायोटिक दवाएं दी गईं, जिनसे उनके पूरे शरीर में सूजन आ गई थी।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES
" "