" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

2जी घोटाला: मारन बंधुओं के खिलाफ केस दर्ज



2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन और उनके भाई कलानिधि मारन के ‌खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया है।


लाइसेंस दिलाने में मदद करने का आरोप
एयरसेल-मैक्सिस सौदे के दौरान मारन भाईयों पर अवैध तरीके से 550 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया गया है। 2004-05 में मलेशिया की एक कंपनी मैक्सिस एयरसेल को टेलीकॉम लाइसेंस दिलाने में मदद करने का आरोप लगने पर पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन ने पिछले साल केंद्रीय मंत्रीमंडल से त्यागपत्र दे दिया था।


मारन बंधुओं ने इन आरोपों से इंकार किया है। गौरतलब है कि टू जी आवंटन मामले से जुड़े आरोपों को लेकर सीबीआई भी दयानिधि और उनके भाई सन टीवी के प्रबंधक निदेशक कलानिधि की जांच कर रही है। इसके अलावा एजेंसी ने राजग शासन के दौरान 2001-03 के दौरान अतिरिक्त 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में भी मामला दर्ज किया है।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES
" "