" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

पूर्वाचल से टीम अन्ना आज करेगी शंखनाद



इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में टीम अन्ना की मुहिम पांच फरवरी से शुरू होने जा रही है। प्रथम चरण में इसकी अगुआई किरण बेदी करेंगी। इसमें मतदाताओं को संकल्प दिलाया जाएगा कि वे स्वच्छ छवि के ईमानदार लोगों को ही वोट दें। साथ ही लोग अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों से यह वादा लें कि वे चुने जाने पर राज्य में सख्त लोकायुक्त के लिए काम करेंगे। किरण के साथ कुमार विश्वास, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय भी होंगे। वहीं पूर्व सांसद इलियास आजमी भी भ्रष्टाचार विरोधी इस मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे।


अपनी मुहिम के दौरान टीम अन्ना सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली जाएगी, तो सपा के प्रभाव वाले इलाकों कन्नौज, इटावा, मैनपुरी भी जाएगी। टीम अन्ना पांच फरवरी को गाजीपुर और बलिया में जनसभाओं को संबोधित करेगी। इस क्रम में ही आठ फरवरी को आजमगढ़, नौ फरवरी को चंदौली व वाराणसी में कार्यक्रम होंगे। दस फरवरी को टीम अन्ना इलाहाबाद में होगी। कार्यक्रम के स्थानीय को-ऑर्डिनेटर लाल बाबू सिंह के अनुसार इलाहाबाद के कर्नलगंज इंटर कॉलेज में दोपहर दो बजे जनसभा का आयोजन है। इसके लिए अनुमति ली जा चुकी है। इससे पहले टीम अन्ना के सदस्य इलाहाबाद हाईकोर्ट जाकर अधिवक्ताओं से मिलेंगे और उनसे समर्थन मांगेंगे। किरण बेदी, कुमार विश्वास, मनीष सिसोदिया व अन्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय भी जाएंगे, जहां यूनियन हॉल में वे छात्रों से रूबरू होंगे। छात्रों को भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से जोड़ते हुए उनसे भी स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को ही जिताने की अपील की जाएगी। इस दौरान किसी दल विशेष के विरोध या समर्थन में कोई अपील कतई नहीं जारी की जाएगी। इलाहाबाद के बाद टीम अन्ना 13 फरवरी को सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली, 14 फरवरी को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के गढ़ कन्नौज, उसी दिन सलमान खुर्शीद के क्षेत्र फर्रुखाबाद, फिर 15 फरवरी को सपा के प्रभाव वाले मैनपुरी, इटावा जाएगी। 16 फरवरी को टीम ललितपुर व झांसी में रहेगी।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES
" "