बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के चुनावी मौसम में टीम अन्ना के सदस्यों ने भी लोगों को जागरुक करने का काम शुरू कर दिया है.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यूपी की राजनीति को गर्माने के लिए टीम चुनावी मैदान में उतर चुकी है. बाराबंकी पहुंचे टीम अन्ना के तीन सदस्य किरन बेदी, मनीष सिसौदिया और संजय सिंह ने यूपी के लोगों से अपील की है कि वो भ्रष्टाचार और ईमानदारी में से किसी एक को चुनें.
टीम अन्ना की सदस्य किरन बेदी ने कहा, 'अब आम जनता सचेत हो गई और उसे अपने वोट की कीमत मालूम है. वो ईमानदार और भ्रष्टाचारी में से किसी एक को चुनेगा. अन्ना हजारे के आंदोलन आज आम इंसान के दिल में बैठ गया है और विधानसभा चुनावों में यह रूप लेगा तथा 2014 के आम चुनावों में तो चमत्कार ही हो जाएगा.'
कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा के गढ़ यूपी के बाराबंकी पहुंची टीम अन्ना से जब यह सवाल किया गया कि उन्होंने बाराबंकी को ही प्रचार के लिए क्यों चुना तो किरन बेदी ने कहा, 'हम यहां ईमानदारी के लिए आएं हैं.'