![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi2s1rgQaQbhWkKV3IXVHNnQnHD79nHQhlyW50gqcv8cI0I8LAzabkudTE1TN2CGNcVWNFAT4oy4d3zRsrbZIvdK3czyGZz53IW0excA7J81uk2Y7tp_9TJs-UakmFL5lThKKx4VojFeGU/s320/singhvicd1.jpg)
सीडी में महिला वकील का चेहरा ब्लर है पर सिंघवी साफ साफ दिखाई दे रहे हैं. सिंघवी राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं. वे मशहूर संविधानविद लक्ष्मीमल्ल सिंघवी के बेटे हैं. वे हाल में ही राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. एक मीडिया हाउस ने सिंघवी से उनका पक्ष जानना चाहा तो सिंघवी ने कोर्ट की तरफ दौड़ लगा दी और स्टे ले आए. यानि दिल्ली हाईकोर्ट ने इस सीडी के प्रसारण पर रोक लगा दी है. इस मामले में कोर्ट ने एक प्रमुख मीडिया हाउस को पाबंद किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 21 मई को होगी.
कोर्ट के मुताबिक यदि इस सीडी के कंटेंट पर इस तरह की रोक न लगाई गई तो सिंघवी की प्रतिष्ठा और साख को खतरा है. 21 मई को इसकी सुनवाई होगी जिसके लिए मीडिया हाउस और सिंघवी के पूर्व ड्राइवर को नोटिस भेजा गया है. याचिका में सिंघवी ने कहा है कि उन्हें कुछ राजनेताओं से पता चला है कि एक मीडिया हाउस के पास उनकी कथित सीडी है. यह सीडी जाली है. इसे मॉर्फ व फेब्रिकेट किया गया है. इसे टेलीकास्ट या ब्रॉडकास्ट करने का कोई भी कदम प्रतिष्ठा के अधिकार का हनन होगा. सिंघवी पहली बार 4 अप्रैल 06 से 3 अप्रैल 2012 तक राज्यसभा सदस्य रहे. हाल ही दोबारा निर्वाचित हुए हैं.