
नई दिल्ली। टीम अन्ना में कासमी को लेकर विवादों पर आज अन्ना ने अपनी चुप्पी तोड़ी। अन्ना ने कहा कि उनके सदस्यों ने जो किया, ठीक किया। अन्ना ने बताया कि कासमी अंदर की बातें बाहर लीक कर रहे थे। मालूम हो कि अन्ना आज ही अपने गांव के लिए रवाना हो चुके हैं।
रविवार को टीम अन्ना की कोर कमेटी की बैठक के दौरान जमकर ड्रामा भी हुआ। टीम के पुराने सदस्य मुफ्ती शमून कासमी को बैठक की ऑडियो रिकार्डिंग के आरोप में पकड़ा गया जिसके बाद उन्हें बैठक से बाहर निकाल दिया गया। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कासमी स्वामी अग्निवेश की ही तरह रंगे हाथों पकड़े गए हैं।
गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण से पहले टीम अन्ना की यह बैठक एक प्रभावी लोकपाल विधेयक के लिए अपनी रणनीति और मजबूत बनाने पर केंद्रित थी। बजट सत्र का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हो रहा है।