पुणे। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को सुझाव दिया है कि वह अपना अहंकार छोड़कर संसद के चालू सत्र में ही जनलोकपाल बिल को पास करे।
पत्रकारों से मुखातिब अन्ना ने कहा कि सरकार को अपना अहंकार त्यागकर देश और जनता के हित के बारे में सोचते हुए एक मजबूत लोकपाल बिल को जल्द से जल्द पारित करना चाहिए। एक मुकदमे के सिलसिले में शहर आए अन्ना ने कहा कि वह तीन जून को दिल्ली में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ मिलकर रैली आयोजित करेंगे, जिसमें जनलोकपाल और काले धन के मुद्दों को उठाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में अन्ना ने कहा कि यदि जमीन आवंटन के मामले में महाराष्ट्र के मंत्रियों के ऊपर लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं तो उन्हें उम्रकैद की सजा मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि कैग की रिपोर्ट में महाराष्ट्र के कुछ मंत्रियों पर भूमि आवंटन में धांधली का आरोप है। उनकी टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल द्वारा सांसदों के खिलाफ की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणी पर अन्ना ने कहा कि उन्हें संयम रखने के लिए कहा गया है।
पत्रकारों से मुखातिब अन्ना ने कहा कि सरकार को अपना अहंकार त्यागकर देश और जनता के हित के बारे में सोचते हुए एक मजबूत लोकपाल बिल को जल्द से जल्द पारित करना चाहिए। एक मुकदमे के सिलसिले में शहर आए अन्ना ने कहा कि वह तीन जून को दिल्ली में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ मिलकर रैली आयोजित करेंगे, जिसमें जनलोकपाल और काले धन के मुद्दों को उठाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में अन्ना ने कहा कि यदि जमीन आवंटन के मामले में महाराष्ट्र के मंत्रियों के ऊपर लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं तो उन्हें उम्रकैद की सजा मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि कैग की रिपोर्ट में महाराष्ट्र के कुछ मंत्रियों पर भूमि आवंटन में धांधली का आरोप है। उनकी टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल द्वारा सांसदों के खिलाफ की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणी पर अन्ना ने कहा कि उन्हें संयम रखने के लिए कहा गया है।