![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgoaA2kKRBsjGptbK7BDmlPDGtoDJIPQ5FCSpzpMEqCsNDcjMk_vJinrt5kKDuH-hhs1ILsjePpzgqxsaV_DuWrEz73DBKZBOYhwioSNQV7UZUhoe_hru1TkdEPJwuZPefXWA1Bjs6CvgM/s200/Bollywood-yet-to-come-forward-to-support-Anna-Hazare-200x200.jpg)
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अन्ना हजारे ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार से प्रदेश विधानसभा में मजबूत और प्रभावी लोकायुक्त विधेयक पेश करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर वह विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को भेजे पत्र में 75 साल के कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘जब आपने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली तो हमने सोचा था कि आप भ्रष्टाचार से निपटने के लिए मजबूत कानून बनाएंगे। इसके उलट, प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है।