" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

आज पहली अप्रैल फूल्स-डे पर (कपिल) ‘सिब्बल्स-डे’ का आयोजन

राजघाट, सुबह 11 से शाम 5 बजे : इंटरनेट सेंसरशिप के खिलाफ हमारे अभियान के तहत इस रविवार 1 अप्रैल को राजघाट पर सूचना प्रसारण मंत्री कपिल सिब्बल के साथ हम सिब्बल्स डे मना रहे हैं. पिछले एक साल में मंत्री महोदय के प्री-सेंसरशिप पर दिये गए बयान सारी दुनिया में हंसी का विषय बन गए. आईटी एक्ट में 2011 में किये गए संशोधनों के बाद दुनिया के बीच भारत की छवि एक डेमोक्रेटिक देश की न होकर तानाशाह की हो गई है और इसके जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि माननीय कपिल सिब्बल जी ही हैं. यह हम नहीं जर्नलिस्ट्स के अंतर्राष्ट्रीय संगठन ‘रिपोर्टर्स विदाउट बार्डर्स’ का कहना है. संगठन ने हाल ही में दुनिया भर के उन देशों की सूची तैयार की थी जहां इंटरनेट पर सेंसरशिप लगाई गई है और भारत को ‘एनिमीज आफ द इंटरनेट’ की लिस्ट में आब्जर्वेशन के लिए रखा गया. 


मूर्खता से भरपूर रहेगा यह कार्यक्रम : देश से आई टी एक्ट को हटाने और इंटरनेट पर सरकार के सकारात्मक रवैये की मांग करते हुए दिल्ली के तमाम ब्लागर्स, इंटरनेट यूजर्स, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता रविवार को राजघाट परिसर में एकत्र हो रहे हैं. जोकर टोपी (जिसमें ‘मैं हूं सिब्बल’ लिखा होगा) पहने हुए हाथों में सीटी लेकर हम सभी लोग गांधीवादी तरीके से राजघाट पर मूर्खता के गीत गाएंगे और एक दूसरे को मूर्खता पूर्ण तरीकों से गिफ्ट देकर और केक काट कर फूल्स डे विश करेंगे. इस दौरान भारत में इंटरनेट को मूर्खता पूर्ण तरीकों से सेंसर किये जाने की पुरानी घटनाओं को याद कर ठहाके भी लगाए जाएंगें.
" "