नई दिल्ली| भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कर्णधार अन्ना हजारे ने एक बार फिर सामने आकर भ्रष्टाचार के विरोध में चलायी जा रही मुहीम को दोबारा छेड़ दिया है। अभी बीते दिन ही अपने शुभ चिंतकों को अपने बेहतर स्वास्थ्य की सूचना देने वाले अन्ना ने मंगलवार को भ्रष्टाचार तथा केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के खिलाफ देशभर में यात्रा करने की घोषणा की
समाजसेवी अन्ना हजारे ने मंगलवार को कहा कि संसद भंग करने का समय आ गया है। अन्ना हजारे ने कहा कि मैं 30 जनवरी को बिहार के पटना से केंद्र सरकार तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा शुरू करूंगा। संसद में बैठे लोग अन्य देशों को भारतीय बाजार में आने की अनुमति दे रहे हैं।