केंद्र सरकार का वीके सिंह से जेड प्लस सिक्यूरिटी वापस लेने का फैसला
केंद्र सरकार ने दिल्ली कैंटोनमेंट के सरकारी आवास में रहने वाले पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह से जेड प्लस सिक्यूरिटी वापस लेने का फैसला किया हैं। जनरल सिंह का यह सरकारी आवास भी जेड प्लस सिक्यूरिटी के अधीन आता है, जिसे वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है। वीके सिंह अभी इस आवास में छह महीने और रह सकते हैं। उन्हें यह सुविधा रिटायरमेंट के बाद छह महीने के लिए दी गई थी, जिसकी अवधि 30 नवंबर को समाप्त हो चुकी हैं।जनरल सिंह दिल्ली गैंग रेप के खिलाफ चल रहे आंदोलन में शामिल हुए थे। जहां दिल्ली पुलिस ने उन पर भीड़ को उकसाने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव का साथ देने के लिए एफआईआर दर्ज किया है। जनरल वीके सिंह ने इस संबंध में कहा कि जेड प्लस सिक्यूरिटी तो विपक्ष के नेताओं को भी मिला है इसका मतलब है उन्हें किसी मुद्दे पर बात करने का हक नहीं है।