आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज इंडिया गेट और रायसीना हिल्स पर हुए प्रदर्शन में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लिया.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और कुमार विश्वास भी दोपहर से प्रदर्शन का हिस्सा बने. कुमार विश्वास ने पुलिस की लाठियों का भी सामना किया.
आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर संसद का विशेष सत्र बुलाकर महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों के लिए ऐसे विशेष कानून की मांग की जिसमे समयबद्ध तरीके से और त्वरित रूप से कार्यवाही का प्रावधान हो.
आम आदमी पार्टी अपने सभी कार्यकर्ताओं का आवाहन करती है की वो कल सुबह 11 बजे, जनता के इस आन्दोलन को मजबूत करने के लिए इंडिया गेट पहुचें.