इंदौर : आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल को अन्ना हजारे द्वारा सत्ता का लालची बताये जाने पर नवगठित राजनीतिक दल ने गुरुवार को कहा कि उसके पास वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता से मिलकर यह पूछने का विकल्प खुला है कि उससे कहां चूक हो गयी।
केजरीवाल को लेकर अन्ना के बहुचर्चित बयान के बारे में पूछे जाने पर आप के प्रवक्ता संजय सिंह ने इंदौर प्रेस क्लब में कहा कि हमारे पास अन्ना से बातचीत का विकल्प हमेशा खुला है। हम उन्हें अपनी हर योजना की जानकारी भी देते हैं। हम उनसे मिलकर पूछेंगे कि हमसे कहां चूक हो गयी। सिंह ने ‘आप’ को लेकर अन्ना के बदले रुख पर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में बड़े जन आंदोलनों की अगुवाई करने वाले वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने पिछले दिनों इस नवगठित सियासी दल को लेकर ‘अलग-अलग बयान’ दिये हैं।