नई दिल्ली। रामलीला मैदान पर गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बाबा रामदेव की सभा पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसमें एक युवक घायल हो गया। पुलिस की लाठीचार्ज से भीड़ तितर बितर हो गई।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चलती हुई बस में एक युवती के साथ गैंगरेप हुआ। जिसके विरोध में दिल्ली के अंदर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे है।
बाबा रामदेव गैंगरेप के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में इंडिया गेट पर जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने बाबा रामदेव को रामलीला के पास ही रोक लिया। रामदेव ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन की बात को कहने के बाद पुलिस ने रामदेव को रामलीला मैदान में सभा करने की अनुमति दे दी।
बाबा रामदेव के साथ भारी तादाद में उनके समर्थक भी बसों में सवार होकर दिल्ली के रामलीला मैदान पर पहुंच गए थे। थोड़ी देर के बाद पुलिस ने रामदेव के साथ प्रदर्शन करने वालों पर लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस की लाठी लगने से एक युवक का सिर फूट गया।