![]() |
apeejay abdul kalam - anna hazare |
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की मुहिम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि हजारे ने जो मार्ग अपनाया है, उससे भ्रष्टाचार के खिलाफ निश्चित ही सख्त कानून आएगा।
एक कार्यक्रम में यहां शिरकत करने पहुंचे कलाम ने नैतिक मूल्यों पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'मैं युवाओं को देश में बदलाव लाते देखना चाहता हूं। 2003 में युवाओं ने पूछना शुरू किया था कि वे देश के विकास में किस तरह योगदान कर सकते हैं।
अब वे पूरे विश्वास के साथ कहते हैं कि हम बदलाव ला सकते हैं। इसने मुझे यकीन दिलाया है कि 2020 तक भारत आर्थिक रूप से विकसित मुल्क बन जाएगा।' उन्होंने माना कि देश को आज दूरदर्शी नेताओं की जरूरत है।