दिल्ली में गैंग रेप का शिकार हुई युवती की जल्द शादी होने वाली थी, उसी युवक के साथ जो उस रात बस में उसके साथ था. लेकिन शादी से पहले ही दोनों की दुनिया उजड़ गई.
करीबी दोस्तों की मानें तो शादी की तैयारियां भी जोरों पर थी. लेकिन उस रात की दरिंदगी ने शादी से पहले ही उसकी जिंदगी को खाक कर दिया. शादी कुछ महीनों में थी और इसे लेकर सभी उत्साहित थे. घर परिवार के लोग इसकी तैयारियों में जुटे हुए थे. रविवार को सिंगापुर से उसका शव लाने के बाद जल्दी उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिवार के लोग भी सदमे में है किसी को अंदाजा भी नहीं था कि 16 दिसंबर को घर से निकली उनकी बेटी कभी लौटेगी ही नहीं.
उस रात वह साकेत से फिल्म देखकर घर लौट रही थी. रास्ते में एक बस में दरिंदों ने लड़की से गैंग रेप किया और लड़के को भी बहुत पीटा. इस घटना के बाद से लड़का भी सदमे में है.