
टीम अन्ना मुखर हो जाएगी
अन्ना के स्वस्थ होती ही सरकार के लिए परेशानी बढ़ने वाली है। टीम अन्ना में केवल अन्ना ही हैं जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं। वरना अधिकतर सदस्य भ्रष्टाचार के आरोपों की जद में आ चुके हैं। टीम के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और प्रशांत भूषण पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। इसलिए अन्ना के बीमार होने पर टीम अन्ना की ताकत कमजोर पड़ गई थी। लेकिन अन्ना के फिट हो जाने से एक बार फिर टीम अन्ना में जोश आ जाएगा और वह सरकार के लिए परेशानी का सबब बनेगी।