" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

‎2जी घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रशांत भूषण का बयान

2जी मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश को ऐतिहासिक बताते हुए अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने गुरुवार को कहा कि इससे कारपोरेट क्षेत्र और उन भ्रष्ट लोक सेवकों को कड़ा संदेश मिलेगा जो गैरकानूनी कृत्यों से लाभ उठाते हैं।


फैसले के बाद उच्चतम न्यायालय के बाहर भूषण ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है। इससे पूरे देश और खास तौर पर कारपोरेट जगत को यह कड़ा संदेश मिलेगा कि देश में अब कारपोरेट क्षेत्र से जुड़े भ्रष्ट लोगों और उन भ्रष्ट लोक सेवकों को गैरकानूनी कृत्यों से लाभ उठाने नहीं दिया जाएगा।


2जी मामले के याचिकाकर्ताओं में से एक भूषण ने कहा कि इस फैसले से उस तरीके को बदलने में भी मदद मिलेगी जिससे भ्रष्टाचार से निपटा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला, जनवरी 2008 में और उसके बाद तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा द्वारा टू जी लाइसेंसों का आवंटन किए जाने से सरकारी कोष को हुए नुकसान की भरपाई करने में भी मददगार होगा।


भूषण ने कहा कि कारपोरेट जगत को वह लाभ लौटाना होगा जो उसने अवैध लाइसेंसों की वजह से हासिल किया।

SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES

" "