नई दिल्ली: टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल एक और मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह ने कानूनी नोटिस दे दिया है.
वीरभद्र सिंह ने 25 मार्च के बयान के लिए अरविंद केजरीवाल से कहा था कि वो उनसे माफी मांगें.
अरविंद केजरीवाल ने 25 मार्च को जंतर-मंतर से वीरभद्र सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी.
माफी न मांगने के बाद वीरभद्र सिंह ने केजरीवाल को नोटिस दिया है. इससे पहले लोकसभा से भी केजरीवाल को विशेषाधिकार हनन का नोटिस मिला था.
इस नोटिस के जवाब में केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने संसद का अपमान नहीं किया संसद में बैठे कुछ लोग ही संसद का अपमान कर रहे हैं.