" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना-रामदेव अनशन : अन्ना-रामदेव राजघाट पहुंचे

नई दिल्ली।। करप्शन और ब्लैक मनी के खिलाफ एकजुट होकर मुहिम चलाने के मकसद से आज अन्ना हजारे और बाबा रामदेव साथ मिलकर जंतर-मंतर पर एक दिन का अनशन करेंगे। रामदेव और अन्ना हजारे सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अनशन पर बैठेंगे। दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर 5 हजार लोगों के जमा होने की ही इजाजत दी है। भीड़ बढ़ने पर पुलिस उसे रोक सकती है।


अपडेट@9.15 am
अन्ना राजघाट पहुंचेः बाबा रामदेव के बाद अब अन्ना हजारे भी अपनी टीम के साथ राजघाट पहुंच चुके हैं। दोनों बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे और फिर दिल्ली गेट के पास शहीदी पार्क में जाकर शहीदों को भी नमन करेंगे। वहां से वह सीधे जंतर-मंतर पहुंचेंगे।


अपडेट@9.00 am
अन्ना राजघाट के लिए निकलेः अन्ना हजारे महाराष्ट्र सदन से राजघाट के लिए निकल गए हैं। उनके साथ किरन बेदी, मनीष सिसौदिया और टीम के बाकी सदस्य भी हैं। अन्ना राजघाट पर रामदेव से मिलेंगे। राजघाट निकलने से पहले अन्ना ने कहा कि अनशन के दौरान अंदोलन पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि करप्शन के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है।


अपडेट@8.50am
रामदेव राजघाट पहुंचेः बाबा रामदेव रोहतक-दिल्ली बॉर्डर स्थित टिकरी कलां से अपने काफिले के साथ राजघाट पहुंच गए हैं। राजघाट पर बड़ी तादाद में उनके समर्थक जमा हैं। रामदेव राजघाट पर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे और फिर दिल्ली गेट के पास शहीदी पार्क में जाकर शहीदों को भी नमन करेंगे। वहां से वह सीधे जंतर-मंतर पहुंचेंगे।


अपडेट@8.40am
अन्ना राजघाट जाएंगेः समाजसेवी अन्ना हजारे भी महाराष्ट्र भवन से राजघाट जाएंगे। अन्ना दिल्ली में हर बार अनशन शुरू करने से पहले शहीदी पार्क और राजघाट जाते रहे हैं। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, किरण बेदी, संजय सिंह, गोपाल राय, प्रशांत भूषण और शांति भूषण के भी वहां पहुंचने की उम्मीद है।


अपडेट@8.20am
राजघाट में रामदेव समर्थक जुटेः बाबा रामदेव के समर्थक भी राजघाट पर जुटने लगे हैं। रामदेव समर्थक देश के अलग-अलग हिस्सों से अनशन में भाग लेने आए हैं। उधर, पुलिस ने भी राजघाट पर सुरक्षा बढ़ा दी है। रामदेव के कुछ ही देर में राजघाट पहुंचने की उम्मीद है।


अपडेट@7.10am
रामदेव राजघाट के लिए रवानाः रामदेव रोहतक-दिल्ली बॉर्डर स्थित टिकरी कलां से राजघाट के लिए रवाना हो गए हैं। वह राजघाट पर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे और फिर दिल्ली गेट के पास शहीदी पार्क में जाकर शहीदों को भी नमन करेंगे। वहां से वह सीधे जंतर-मंतर पहुंचेंगे। जंतर-मंतर पर दोनों के समर्थकों के भारी तादाद में जुटने की संभावना है। इसको देखते हुए सुरक्षा के भारी बंदोस्त किए गए हैं।


सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
इस कार्यक्रम के लिए सारे इंतजाम बाबा रामदेव के भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की तरफ से किए जा रहे हैं, लेकिन अनशन के दौरान भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और इंडिया अगेंस्ट करप्शन, दोनों के वॉलंटियर्स मिलकर व्यवस्था संभालेंगे। इस कार्यक्रम के लिए संसद मार्ग पर थाने के पास मंच बनाया गया है। पटेल चौक की तरफ से केवल अन्ना, रामदेव व अन्य वीआईपी लोगों को ही एंट्री मिलेगी। आम लोगों को संसद मार्ग, जंतर मंतर रोड और जयसिंह रोड की साइड से ही जाना होगा। सुरक्षा के लिहाज से हरेक एंट्री पॉइंट पर दो-दो मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं। साथ ही, हर हलचल पर नजर रखने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।


बसों के लिए शंकर रोड पर पार्किंग का इंतजाम किया गया है, जबकि अन्य लोगों के लिए रायसीना रोड पर पार्किंग अरेंजमेंट किए गए हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए पीने के पानी का भी पर्याप्त इंतजाम किया जाएगा। पुलिस की स्पेशल ब्रांच व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की नजर भी इस कार्यक्रम पर रहेगी। गौरतलब है कि पिछले साल रामलीला मैदान में रामदेव के अनशन के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई के बाद बाबा रामदेव का यह दिल्ली में पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम है, जिसमें वह अनशन पर भी बैठेंगे।
" "