![]() |
click to enlarge the photo |
१२१ करोड़ जनता का सौदा दो भ्रष्ट पार्टी के लीडर लोगो ने मिलकर एक ही मुलाक़ात में कर दिया !
मुलायम की सोनिया से गुपचुप मुलाक़ात !
१) उतर प्रदेश की कई विकास योजनाओं में पैसे देने की प्रक्रिया को गति देने की बात ,
२) सबसे बड़ी राहत - सपा(मुलायम) प्रमुख के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपति में "सीबीआई" के मामलों में राहत की सोगात ,
३) उपरास्ट्रपति चुनाव में उमीदवार के नाम पर मुलायम सिंह की राय को भी सर आँखों पर रखने का वादा भी किया गया है ,
४) कांग्रेस ने हर मोड़ पर मुलायम को मदद ने का वादा भी किया फिर वह भ्रष्टाचार ही क्यों ना हो !
तो देखो मित्रो इटली वाली आंटी(अल खान्ग्रेस) की इतनी गन्दी राजनीति है ! ये कुछ भी नहीं अगर अपने देश को बेचना भी पडा तो ये आंटी(अल खान्ग्रेस) बे ज़िजक बेच देंगी उसमे कोई सक नहीं उसका एक तरो ताजा उदाहरण हमारे सामने है !
अभी भी वक़्त है देश वाशियों जागो नहीं तो फिर बहोत देर हो जायेगी , एक हाथ से ताली नहीं बजती वेसे ही समजलो सिर्फ और सिर्फ हमारी एकता ही इनका पराजय का जरिया बन सकता है !