![]() |
click to enlarge photo |
बुझी को राख कहते हैं
जिनके सारे सबूत जल जाएँ,
उन नेताओ को बेदाग़ कहते हैं.
अच्छा तरीका है घोटालों का खात्मा करने का, जब कोई धांधली का दस्तावेज़ ही नहीं मिलेगा तो किस बात की कार्यवाई और किस बात की सजा होगी ? सबूत के अभाव में केस बंद कर दिए जायेंगे और नेता लूटने के लिए फिर से मुक्त हो जाएँगे.