ना रुपया चढ़ा, ना शेयर बाजार. लेकिन सरकार के हर दावे और वादे को बेनकाब करती महंगाई जरूर बढ़ती जा रही है. इस महंगाई ने आपकी दाल-रोटी पर डाका डाल रखा है. लेकिन सरकार सिर्फ राहत के लिए अगली तारीख दे देती है और इस बार जो नई तारीख तय हुई है, उससे साफ है कि महंगाई से अगले तीन महीने तक खैर नहीं.