" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

प्रधानमंत्री के सलाहकार ने गैरकानूनी रूप से हथियाए 2 प्लाट

Click on image to read clearly
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के सलाहकार टी.के.ए. नायर ने सरकारी कंपनी बी.ई.एम.एल. की को-आप्रेटिव सोसायटी में 2 प्लाट गैर-कानूनी तरीके से वर्ष 2008 में अलॉट करवाए हैं। इसमें से एक प्लाट अपनी भांजी प्रीति प्रभा और दूसरा प्लाट अपनी दोस्त उमा देवी नांबियार को अलॉट करवाया। इसका खुलासा एक अखबार ने किया है।


2400 वर्ग फुट के यह प्लाट दक्षिण बेंगलूर में चन्नासंद्रा में है। आज से 4 साल पहले इस प्लाट को सिर्फ 450 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से बेचा गया जबकि उस समय प्रति वर्ग फुट लगभग 3000 रुपए की कीमत थी। गौरतलब है कि इस मामले में बी.ई.एम.एल. के शेयर होल्डर के.एस. पेरियास्वामी ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को 7 अगस्त 2010 को शिकायती चिठ्ठी लिखी थी। इसमें साफ लिखा था कि 3 लोगों को उक्त कंपनी ने गलत तरीके से प्लाट दिया है।


चिठ्ठी में यह आरोप लगाया था कि यह अलॉटमैंट सिर्फ इसलिए की गई ताकि टाट्रा ट्रक मामले को शांत रखा जाए। अगर पेरियास्वामी के आरोपों में सच्चाई है तो यह पूरा मामला रक्षा सौदे से जोड़ा जा सकता है।
" "