भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ आंदोलन चला रहे स्वामी रामदेव और जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे 3 जून को अपने समर्थकों के साथ जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने बताया कि बाबा रामदेव 3 जून को सुबह 10 बजे से एक दिन का सांकेतिक अनशन करेंगे। कालेधन-भ्रष्टाचार के खिलाफ और व्यवस्था में बदलाव के लिए आंदोलन चला रहे बाबा रामदेव देश के 11 करोड़ से अधिक लोगों से संपर्क साध चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अनशन शुरू करने से पहले बाबा रामदेव और हजारे राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद देश की आजादी के संघर्ष में 7 लाख शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देने शहीदी पार्क जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अनशन सुबह 10 बजे शुरु होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। अनशन के साथ सभी राज्यों की राजधानियों और 627 जिला मुख्यालयों पर कैंडल मार्च का आयोजन भी किया जाएगा। पिछले एक सप्ताह के दौरान दस लाख से अधिक लोगों ने मिस काल करके आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बाबा रामदेव ने कहा है कि अब यह सामने आना चाहिए कि कौन झूठ बोल रहा है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक जैसे संवैधानिक संस्थान अथवा लोकतंत्र के मुखिया प्रधानमंत्री।
बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह अपने को बचाने की बजाय निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराए। तिजारावाला ने कहा कि अनशन के दिन जंतर मंतर पर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने बताया कि बाबा रामदेव 3 जून को सुबह 10 बजे से एक दिन का सांकेतिक अनशन करेंगे। कालेधन-भ्रष्टाचार के खिलाफ और व्यवस्था में बदलाव के लिए आंदोलन चला रहे बाबा रामदेव देश के 11 करोड़ से अधिक लोगों से संपर्क साध चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अनशन शुरू करने से पहले बाबा रामदेव और हजारे राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद देश की आजादी के संघर्ष में 7 लाख शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देने शहीदी पार्क जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अनशन सुबह 10 बजे शुरु होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। अनशन के साथ सभी राज्यों की राजधानियों और 627 जिला मुख्यालयों पर कैंडल मार्च का आयोजन भी किया जाएगा। पिछले एक सप्ताह के दौरान दस लाख से अधिक लोगों ने मिस काल करके आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बाबा रामदेव ने कहा है कि अब यह सामने आना चाहिए कि कौन झूठ बोल रहा है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक जैसे संवैधानिक संस्थान अथवा लोकतंत्र के मुखिया प्रधानमंत्री।
बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह अपने को बचाने की बजाय निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराए। तिजारावाला ने कहा कि अनशन के दिन जंतर मंतर पर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।