लातेहार : स्वामी रामदेव एवं सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में जिला मुख्यालय में मोमबत्ती जुलूस निकाला गया.
जुलूस थाना चौक से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड तक गयी. नेतृत्व पं त्रिभुवन पांडेय, लाल रणविजय नाथ शाहदेव उर्फ मुकुल दा, रामहरि प्रसाद, वृंद बिहारी यादव (मनिका), प्रदीप कुमार अग्रवाल उर्फ छोटे व संतोष कुमार पासवान ने किया. मौके पर द्वारिका प्रसाद, संजय सिंह, मनीष गुप्ता, निकेत, जुगनू व राजन प्रसाद उपस्थित थे.
किसने क्या कहा : भारत स्वाभिमान न्यास के पंडित त्रिभुवन पांडेय ने कहा कि सरकार विदेशों से काला धन वापस ला कर उसे राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जन विरोधी है.
लाल रणविजय नाथ शाहदेव उर्फ मुकुल दा ने कहा कि सरकार जब तक सशक्त लोकपाल बिल पारित नहीं करती है, आंदोलन जारी रहेगा. पतंजलि योग समिति के जिला संयोजक रामहरि प्रसाद ने कहा कि स्वामी रामदेव ने जिन मुद्दों को लेकर यह अभियान चलाया है, उसे जन समर्थन की दरकार है.
भारत स्वाभिमान न्यास के प्रदीप कुमार अग्रवाल उर्फ छोटे ने कहा कि केंद्र की सरकार दोहरी नीति अपना रही है. एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार मिटाने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर सशक्त लोकपाल बिल पारित नहीं कर रही है.