" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

इंदिरा गांधी ने किया था बड़ा पाप : मोदी

अहमदाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सांप्रदायिक राजनीति करने वाली बताने के बाद नरेंद्र मोदी अपने बयान से पलट गए हैं. अब मोदी का कहना है कि उन्होंने ऐसा इंदिरा को नहीं, बल्कि उनकी पार्टी को कहा था.


इससे पहले मोदी ने इंदिरा को सांप्रदायिक राजनीति करने वाली राजनेता कहा था.


उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की.


मोदी ने बोलते हुए कहा कि," मित्रों, श्रीमति इंदिरा गांधी ने एक बहुत बडा पाप किया था...मैं एक की बात करुंगा...वैसे तो बहुत हुए हैं...वहां पर जब वो चुनाव लड़ रही थीं...और उस चुनाव में उन्होंने....बातें सेक्यूलरिज्म की करनेवाले लोग...अधिकृत रुप से उन्होंने अपने मैनीफेस्टो में...कांग्रेस ने कहा था कि हम यहां पर चुनाव जीतेंगे तो हम बाइबिल के मुताबिक शासन का दौर चलाएंगे."


नरेंद्र मोदी ने ये साफ नहीं किया कि वो इंदिरा गांधी के किस चुनाव की बात कर रहे हैं. चूंकि सम्मलेन नार्थ इस्ट के लोगों का था लिहाजा अनुमान लगाया जा सकता है कि वो जिक्र नॉर्थ इस्ट के ही किसी राज्य का कर रहे होंगे लेकिन समस्या ये है कि इंदिरा गांधी ने कभी भी नॉर्थ इस्ट के किसी राज्य से लोकसभा या राज्यसभा का चुनाव नहीं लड़ा है.


अगर ये मान लिया जाए कि नरेंद्र मोदी इंदिरा गांधी के किसी चुनाव की बजाय किसी और चुनाव का जिक्र कर रहे हैं तो भी उन्होंने साफ नहीं किया कि किस चुनाव में वो खास मैनीफेस्टो जारी हुआ था. बाइबिल के मुताबिक शासन वाला तथाकथित मैनीफेस्टो नॉर्थ इस्ट के किस राज्य में और किस समय जारी हुआ था उसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा. बस इंदिरा गांधी पर एक ऐसा आरोप लगा दिया जो एक बड़े विवाद को जन्म दे सकता है.


इंदिरा गांधी पर इस तरह का आरोप पहली बार लगा है. यहां पर एक सवाल ये भी उठता है कि जब नरेंद्र मोदी को इंदिरा गांधी के इस तथाकथिकत पाप की पहले से खबर थी तो वो अबतक खामोश क्यों थे.


क्या मोदी ने किसी सोची समझी रणनीति के तहत इंदिरा गांधी पर धार्मिक राजनीति करने का आरोप लगाया है. क्या मोदी इस आरोप के जरिए कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं. और सबसे बड़ा सवाल कि कहीं मोदी अपने इस आरोप के जरिए एक तीर से दो निशाना तो नहीं साध रहे हैं.


मतलब मोदी के पास इंदिरा गांधी के खिलाफ आरोपों की लंबी फेहरिस्त है. एक आरोप तो उन्होंने अभी जड दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि इंदिरा गांधी के खिलाफ उनका अगला आरोप क्या होता है.
" "